पंजाब: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंजूर किया नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits- PTI)

पंजाब की सियासी सरगर्मियों के बीच मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का मंत्रीपद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है. अब इसे राज्यपाल विजयेंद्र पाल सिंह बदनौर (Vijayender Pal Singh Badnore) की मंजूरी और अन्य जरूरी कार्यवाही के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार कैप्टन ने सिद्धू के अपने रुख पर कायम रहने के बाद उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार करने का फैसला किया. कैप्‍टन पूरे मामले में सिद्धू को लेकर नरम होने को तैयार हो गए थे, लेकिन सिद्धू के रुख के कारण मामले का हल नहीं हुआ.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कैबिनेट में फिर से स्थानीय निकाय विभाग मांग रहे थे, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह कियी भी हालत में उन्हें यह विभाग दोबारा देने को तैयार नहीं हुए. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैं पंजाब कैबिनेट के मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं. मेरा इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के पास 10 जून 2019 को पहुंच गया था.'

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ जारी विवाद लंबे समय से सुर्खियों में था. लोकसभा चुनावों के समय से ही दोनों नेताओं में मनमुटाव चल रहा है. लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें न मिलने का ठीकरा अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा था और केंद्रीय आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे. सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था, मगर अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग था. सिद्धू ने नए विभाग का कार्यभार नहीं संभाला.