Punjab Civic Poll Results 2021: नगर निगमों के चुनाव में चला कांग्रेस का जादू, 7 में से पांच में लहराया जीत का परचम, देखें लिस्ट

पंजाब निकाय चुनाव (Punjab Civic Poll Results 2021) के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इन नतीजों को कांग्रेस (Congress) को बड़ा फायदा हुआ है. वैसे किसान आंदोलन के बीच हुए इस चुनाव में नतीजों पर इसका असर साफ देखा जा सकता है.इस चुनाव में प्रमुख मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी (BJP), अकाली दल (SAD) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच था. लेकिन कांग्रेस ने सभी को पछाड़ दिया है. कांग्रेस पार्टी ने 7 में से पांच नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-PTI)

चंडीगढ़, 17 फरवरी 2021. पंजाब निकाय चुनाव (Punjab Civic Poll Results 2021) के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इन नतीजों को कांग्रेस (Congress) को बड़ा फायदा हुआ है. वैसे किसान आंदोलन के बीच हुए इस चुनाव में नतीजों पर इसका असर साफ देखा जा सकता है.इस चुनाव में प्रमुख मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी (BJP), अकाली दल (SAD) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच था. लेकिन कांग्रेस ने सभी को पछाड़ दिया है. कांग्रेस पार्टी ने 7 में से पांच नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है.

बता दें कि कांग्रेस को सबसे अधिक फायदा अबोहर में हुआ है. जहां कांग्रेस ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट अकाली दल के खाते में गई है. जबकि बीजेपी और आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका है. यह भी पढ़ें-Punjab Civic Poll Results 2021: पंजाब स्थानीय निकाय चुनावों के आज आएंगे परिणाम, किसानों आंदोलन के बीच नतीजों पर टिकी हैं सबकी निगाहें 

नगर निगम के नतीजों में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें, देखें लिस्ट-

Nagar Council Congress SAD BJP AAP Others
Pathankot 37 1 11 0 0
Hoshiarpur 41 0 4 2 3
Moga  20  15  1  4  0
Abohar 49 1 0 0 0
Kapurthala 44 3 0 0 2
Batala  31  4  4  3  1
Bathinda 43 7 0 0 0
Gurdaspur

वहीं कपूरथला नगर निगम की 50 सीटों के नतीजे आ गए हैं. जिसमे 44 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. 3 सीटों पर अकाली दल और दो पर अन्य ने जीत दर्ज की है. पठानकोट की 50 सीटों में कांग्रेस ने 37, भारतीय जनता पार्टी ने 11 और शिरोमणि अकाली दल ने 1 पर जीत दर्ज की है.

Share Now

\