नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके तीन कैबिनेट सहयोगियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है. अरविंद केजरीवाल का यह धरना सोमवार शाम से शुरू हुआ और शनिवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया. इस धरना प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय शामिल हैं. वहीं अब उनकी आम आदमी पार्टी ने रविवार को बड़े पैमाने पर आंदोलन करने बात कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक मांग न पूरे होने पर पार्टी के कई विधायक और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास पर रविवार को विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे सीएम केजरीवाल की मांग है कि दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे आईएएस अधिकारियों को उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने, चार महीनों से काम में अडंगा लगाने वाले वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और गरीबों के दरवाजे पर जाकर राशन वितरण के लिए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है.
केजरीवाल को मिला इन दलों का समर्थन
सीएम केजरीवाल के विरोध को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल व बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन और शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से समर्थन मिला है. इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) भी धरने का समर्थन कर रहे हैं.