महाराष्ट्र के सियासी संकट पर प्रियंका गांधी ने BJP पर बोला बड़ा हमला, कहा- क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं?

प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने एवं उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टीम पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या देश अब "जनादेश के खुले अपहरण '' के दौर में पहुंच चुका है

प्रियंका गांधी (Photo Credits- PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने एवं उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या देश अब "जनादेश के खुले अपहरण '' के दौर में पहुंच चुका है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में (संवैधानिक) संस्थाओं और संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है. ’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली और उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली." प्रियंका ने सवाल किया, "क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुँच चुके हैं?'' यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: BJP के लिए बहुमत जुटाने की कोशिशों में जुटे सांसद नारायण राणे, शिवसेना-कांग्रेस के साथ रह चुका है पुराना नाता

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई .

Share Now

\