लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं चुनाव, पार्टी के अंदर विचार विमर्श शुरू: सूत्र
प्रियंका गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits PTI

लखनऊ: वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से पीएम मोदी (PM Modi) चुनाव लड़ने को लेकर 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की तरफ से खबर आ रही है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पीएम मोदी को वाराणसी से टक्कर देने के लिए चुनाव लड़ सकती है. प्रियंका को इस सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर पार्टी की तरफ से तरफ से विचार विमर्श किया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से प्रियंका गांधी के बारे में खबर है कि खुद प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश का दौरा करने के बाद इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने हामी भर दी है.

वहीं इस सीट से प्रियंका को लड़ाने के बारे में कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारने से पहले पार्टी सपा -बसपा से चर्चा करने वाली है. ताकि पीएम मोदी को वाराणसी में कड़ी टक्कर देने के लिए एसपी- बीएसपी अपना उम्मीदवार ना उतारे ताकि पीएम मोदी को चुनाव में हराया जा सके. ऐसे हुआ तो पीएम मोदी के लिए यह बड़ा झटका होगा और 2014 के मुकाबले इस बार चुनाव जीतना उनके लिए किसी मुश्किल से कम नहीं होगा. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी को बताया पिता की कर्मभूमि, कहा- हमारे लिए पवित्र भूमि

बता दें कि इस साल फरवरी में जब से प्रियंका गाधी को कांग्रेस पार्टी का महासचिव और पूर्वी यूपी की कमान दी गई है, तब से ही कार्यकर्ता उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रियंका गांधी के बारे में अब तक कांग्रेस कोई फैसला नहीं ले पाई. लेकिन प्रियंका गांधी  के बारे में अब जिस तरह से खबरें आ रही है. उसको देखते हुए यही लगता है कि प्रियंका के बारे में पार्टी जल्द ही कोई फैसला लेने वाली. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे पहले चरण में वोट डाले जाने के बाद इस सीट पर अंतिम चरण 19 मई को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को होने वाला है.