प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- मंदी की मार की जिम्मेदारी से बचना चाहती है सरकार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह मंदी की मार को लेकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है.

प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह मंदी की मार को लेकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है. प्रियंका ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''भाजपा सरकार (BJP Government) से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा. लोग देख रहे हैं. '' वहीं उन्होंने आगे कहा, "एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार.

प्रियंका गांधी ट्वीट:

बता दें कि आर्थिक मंदी को लेकर प्रियंका गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ ही अन्य पार्टी के नेताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए चिंता जता चुकी हैं

Share Now

\