प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फोड़ा लोकसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा
प्रियंका गांधी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) में मिली करारी हार के लिए अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की जीत सुनिश्चित नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर फटकारा और राज्य में अपमानजनक हार का कारण कहा.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में हार के कारणों की समीक्षा और मंथन-चिंतन के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने दिल से काम नहीं किया है और पार्टी की जीत के लिए अपना बेस्ट नहीं दिया. जिसके कारण कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बुरी तरह से पराजित हो गई. उन्होंने आगे कहा कि वह उन कार्यकर्ताओं के नाम का पता लगाएंगी, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में ठीक से काम नहीं किया था.

प्रियंका ने कार्यकर्ताओं को कहा “मुझे और आपको पता है किसने क्या किया. हार से निराश होने की जरूरत नहीं है. यूपी में 2022 में होने वाले चुनाव के लिए तैयारी अभी से शुरू करें.”

यह भी पढ़े- प्रियंका गांधी को लेकर कार्यकर्त्ता कर रहे है ये मांग

गौरतलब हो कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली गई थी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव व उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. इस मौके पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर हर मुद्दे पर प्रियंका ने मंथन किया. गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सांसद सोनिया गांधी का यह पहला दौरा था.