सोनभद्र नरसंहार: प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया, मृतकों के परिजनों से जा रही थीं मिलने
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज सोनभद्र जाते वक्त 25 किलोमीटर पहले नारायण पुलिस चौकी पर प्रशासन ने रोका लिया है. फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से प्रियंका गांधी मुलाकात करने जा रही थीं. इस दौरान रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जब वे धरने पर बैठ गईं तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आज सोनभद्र जाते वक्त 25 किलोमीटर पहले नारायण पुलिस चौकी पर प्रशासन ने रोका लिया है. फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मुलाकात करने जा रही थीं. इस दौरान रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जब वे धरने पर बैठ गईं तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इससे पहले यूपी के सोनभद्र में पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, “सिर्फ मैं पीड़ितों से मिलना चाहती हूं. मैंने प्रशासन से यहां तक कहा कि मेरे साथ केवल चार लोग जाएंगे. प्रशासन हमें वहां जाने नहीं दे रहा है. उन्हें, हमें बताना चाहिए कि क्यों रोका जा रहा है.
सोनभद्र में हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, “मुझे नहीं पता पुलिस कहां ले जा रही है. ये जहां ले जाएंगे मैं जाने के लिए तैयार हूं.” यह भी पढ़े-सोनभद्र नरसंहार: प्रियंका गांधी के काफिले को मिर्जापुर में रोका गया, धरने पर बैठी
वहीं प्रशासन ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि सोनभद्र के मूर्तिया गांव में धारा 144 लगी हुई है. फिलहाल प्रियंका (Priyanka Gandhi) को चुनार गेस्ट हाउस ले जाया जा रहा है. इससे पहले प्रियंका सुबह 9:40 पर वाराणसी पहुंचने के बाद ट्रामा सेंटर में गईं. जहां उन्होंने सोनभद्र गोलीबार में घायल हुए लोगों से हाल चाल पूछा. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा-यूपी में कम रखी जाए मेरी सुरक्षा, ताकि जनता को ना हो कोई परेशानी
गौरतलब है कि 17 जुलाई को सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के घोरावल के मूर्तियां गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प में गोली लगने से एक पक्ष के 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है.