हल्दिया, 12 मार्च: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए तस्वीरें खिंचवाती हैं और उन्हें पोस्टरों पर लगवाती हैं, साथ ही कहा कि क्या राज्य की जनता ‘‘ऐसी बेटी’’ को वोट देगी जिसने माताओं और आमजन के खिलाफ हिंसा करवाई. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Elections 2021: नंदीग्राम की घटना के बाद तृणमूल को सबसे ज्यादा फायदा
उन्होंने कहा, ‘‘क्या लोग ऐसी बेटी को वोट देंगे जिन्होंने 80 वर्षीय मां पर क्रूरता की? क्या आप ऐसी बेटी के लिए वोट करेंगे जो (जिसकी पार्टी ने) भाजपा कार्यकर्ताओं को फांसी पर लटकाती हो?’’
ईरानी ने लिखा, ‘‘राज्य के लोग ‘असल परिवर्तन’ का इंतजार कर रहे हैं.’’
भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की.
तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए ईरानी ने कहा कि पीएम-किसान योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य के गरीबों तक नहीं पहुंच पाईं.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं जबकि दीदी केंद्र सरकार की कई योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए तस्वीरें खिंचवाने में व्यस्त हैं.’’
ईरानी ने कहा, ‘‘दीदी केंद्रीय योजनाओं के नाम बदल रही हैं और उन्हें अपने कार्यक्रम बता रही हैं.’’