हरियाणा विधानसभा चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा में 4 रैलियों को करेंगे संबोधित, 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़ और फरीदाबाद से भरेंगे चुनावी हुंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वह 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़ और फरीदाबाद में तथा दो अन्य रैलियों को थानेसर व हिसार में संबोधित करेंगे. यह घोषणा भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर ने की. उन्होंने कहा बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी और राज्य में दूसरी बार सरकार बनाएगी.

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हरियाणा में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वह 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़ और फरीदाबाद में तथा दो अन्य रैलियों को थानेसर व हिसार में संबोधित करेंगे. यह घोषणा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने की.

उन्होंने कहा, "बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी और राज्य में दूसरी बार सरकार बनाएगी." बीजेपी प्रमुख अमित शाह भी हरियाणा के रतिया, जींद, पंचकूला, कालका, तोशाम, दादरी व अन्य विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों और सभाओं को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: BJP प्रत्याशी सोनाली फोगाट ने रैली में भारत माता के नारे नहीं लगाने वालों से पूछा, क्या वे पाकिस्तानी हैं?

इनके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे. तोमर ने भरोसा जताते हुए कहा कि 2019 के आम चुनाव में पार्टी ने 300 से अधिक सीटों का लक्ष्य रखा था, जिसे हासिल किया. इसलिए हरियाणा में आसानी से दोबारा सत्ता में आने का भरोसा है.

Share Now

\