नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'वह शुक्रवार यानि कल सुबह 9 बजे भारत वासियों के साथ एक छोटा सा वीडियो संदेश साझा करेंगे. बता दें कि देश में इस महामारी की वजह से अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में 1764 लोग हैं. देश के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस खतरनाक वायरस से अबतक 151 लोग उबर चुके हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने गुरूवार यानि आज देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और इस गंभीर संकट से बाहर निकलने के उपायों पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) संकट के चलते अगले कुछ हफ्तों में परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ भारत सरकार की जंग, PM मोदी की मां हीराबेन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की 25 हजार रुपये
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अगले कुछ हफ्तों तक परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर फोकस करने के लिए कहा है. इसके अलाव संक्रमितों के इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सा उत्पादों की आपूर्ति बनाए रखने, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के लिए कच्चे माल की उपलब्धता पर भी जोर दिया.
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians: Prime Minister Narendra Modi.
(file pic) pic.twitter.com/37vgMRySAE
— ANI (@ANI) April 2, 2020
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भारत में कोविड-19 मामलों में हो रही वृद्धि, तबलीगी जमात से कोरोना के मामलों का प्रसार, वायरस के आगे प्रसार से निपटने की तैयारी से अवगत कराया. इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.