प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit- Getty Images)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दी. मोदी ने ट्वीट कर दोनों राज्यों के लोगों की विशेषताओं का भी जिक्र किया. मोदी जो खुद भी गुजरात के रहने वाले हैं, उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात दिवस पर गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं. सभी क्षेत्रों में, राज्य के लोगों ने उत्कृष्ट योगदान दिया है. गुजरातियों को साहस, नवीनता और उद्यम की भावना के लिए जाना जाता है. गुजरात यश की नई ऊंचाईयों पर पहुंचे."

उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर राज्य के मेरे भाई-बहनों को शुभकामनाएं. महाराष्ट्र क्रांतिकारियों और सुधारकों की भूमि है जिन्होंने भारत की प्रगति में योगदान दिया है. आने वाले समय में राज्य के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं."

यह भी पढ़ें: Maharashtra Day 2019 Wishes and Messages: महाराष्ट्र दिवस के खास मौके पर भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS और दें सभी को शुभकामनाएं

गुजरात और महाराष्ट्र राज्य का गठन बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम, 1960 के अंतर्गत किया गया. यह अधिनियम एक मई 1960 को लागू हुआ था.

Share Now

\