'मैं भी चौकीदार' Live Streaming: पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज शाम लोगों से करेंगे संवाद, लोकसभा चुनाव 2019 प्रचार अभियान जोरों पर

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम पांच बजे देश के लगभग 500 स्थानों पर 'मैं भी चौकीदार ‘Mai Bhi Chowkidar’ अपने अभियान के तहत लोगो से जुड़कर बात करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश में चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जोर शोर से लग गए है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम पांच बजे देश के लगभग 500 स्थानों पर 'मैं भी चौकीदार (Mai Bhi Chowkidar) अपने अभियान के तहत लोगो से जुड़कर बात करेंगे. इस कार्यक्रम को समूचे देश में 500 स्थानों पर प्रसारित किया जाएगा जहां बीजेपी कार्यकर्ता, चौकीदार, व्यापारी, किसान सहित अन्य लोग पीएम मोदी को सुनेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी के इस अभियान को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं सहित 4,000 से अधिक लोग तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी के संबोधन को सुनेंगे. प्रदेश बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के एकत्र होने का इंतजाम किया है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चांदनी चौक क्षेत्र के लॉरेंस रोड में इस तरह की एक सभा में शामिल होंगे. राजनाथ सिंह पूर्वी दिल्ली के गणेश चौक पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुषमा स्वराज उत्तम नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ उपस्थित होंगी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: मैं भी चौकीदार के बाद अब पीएम मोदी ने शुरू किया वोट कर कैंपेन, मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए देशवासियों से की अपील

राज्य के सीएम व नेता भी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी के इस अभियान में जुड़ने के लिए विभिन्न राज्यों के सीएम और नेता भी स्थानीय जगहों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हरियाणा के सीएम जहां इस कार्यक्रम में गुड़गांव से हिस्सा लेंगे, वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा के आरबीएस कॉलेज से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हरियाणा में जहां करीब 16 जगहों पर इस कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई है, वहीं यूपी में लगभग सभी जिलों में इसकी व्यवस्था की गई है. पार्टी ने अपने सभी मौजूदा सांसदों और प्रत्याशियों से अपने निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद रहकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा है.

मुंबई समेत महाराष्ट्र में भी खास आयोजन

पीएम मोदी के अभियान में जुड़ने के लिए मुंबई समेत महाराष्ट्र में भी खास आयोजन किया गया है. प्रदेश सचिव संजय उपाध्याय के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 54 स्थानों और मुंबई की 7 जगहों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें राज्य के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारी शामिल होंगे. मुंबई में उत्तर भारतीय संघ सभागृह, टीचर कालोनी के पीछे, बांद्रा पूर्व में होने वाले मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार शामिल होंगे.

दरअसल, पीएम मोदी खुद को अक्सर देश के चौकीदार के रूप में पेश करते रहे हैं. राहुल गांधी ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के लिए ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था. सरकार राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप से इंकार करती रही है. पीएम मोदी अनोखे तरीके से प्रचार अभियान चलाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करने के लिए हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘मैं भी चौकीदार’अभियान शुरू किया था. (इनपुट भाषा)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 5 Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट होगा ड्रा? महत्वपूर्ण होगा आखिरी दिन, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लाइव लुफ्त

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\