प्रवीण तोगड़िया ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना, कांग्रेस को भी नहीं बख्शा
किसान यात्रा के संदर्भ में भोपाल आये तोगड़िया ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘देश में तीन लाख 10 हजार किसानों ने आत्महत्या की. यह 25 वर्षों में सरकार की गलत नीतियों के कारण हुआ है.’’
भोपाल: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने अपने नये राजनीतिक दल बनाने की बात दोहराते हुए रविवार को मांग की कि देश के सभी सत्ताधारी दलों को किसानों के कर्ज को तुरंत माफ कर देना चाहिए. किसान यात्रा के संदर्भ में भोपाल आये तोगड़िया ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘देश में तीन लाख 10 हजार किसानों ने आत्महत्या की. यह 25 वर्षों में सरकार की गलत नीतियों के कारण हुआ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसानों पर जो कर्ज है, वह भी सरकार की गलत नीतियों के कारण है.’’ तोगड़िया ने बताया कि किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग को स्वीकार करो। किसानों का कर्ज माफ करो और किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दो. उनको ही किसान वोट दें, जो किसानों की कर्ज माफी करे और स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करे.
उन्होंने कहा, ‘‘इस वादे का पालन देश के किसी राजनीतिक दल ने नहीं किया है. इसलिए किसान दुखी है। मध्यप्रदेश के मंदसौर में तो पिछले साल किसानों को गोली मारी गई है.’’ उन्होंने कहा कि मैंने नारा दिया है ‘अबकी बार किसानों की सरकार.’ राहुल द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर कर्ज माफी की घोषणा किये जाने के सवाल पर तोगड़िया ने कहा, ‘‘मेरा कहना है कि पहले कांग्रेस कर्नाटक से शुरूआत करे. किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस को भी करना चाहिए और भाजपा को भी करना चाहिए. जहां-जहां उनकी सरकारें है, वहां-वहां तुरंत कर्ज माफ कर दो, तो हम मानेंगे कि आगे भी करोगे.’’
यह भी पढ़े: पूर्व VHP नेता प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान, कहा जल्द ही वे सक्रिय राजनीति में शामिल होंगे
चुनाव में भाजपा द्वारा राम मंदिर का मुद्दा फिर से उठाये जाने पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं किसानों की ही बात करूंगा.’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अरे मोदी जी अयोध्या जायें तब मानेंगे.’’ चुनाव के दौरान कांग्रेस एवं भाजपा नेताओं द्वारा मंदिरों में जाने पर पूछे गये सवाल पर तोगड़िया ने कहा, ‘‘जब व्यक्ति को किसी का सहारा नहीं होता है, तब भगवान के सहारे के लिए जाता है.’’
मध्यप्रदेश के चुनाव में किसका समर्थन करेंगे के सवाल पर तोगड़िया ने कहा ‘‘हिन्दुओं का, किसानों का.’’ नई पार्टी के ऐलान के सवाल पर तोगड़िया ने कहा, ‘‘मैंने नई पार्टी का ऐलान तो कर दिया है. अब नाम की घोषणा बाकी है. नाम भी तय है. घोषणा कर देंगे.’’
चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम ‘ लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे. फिर भी विधानसभा में कोई अच्छा प्रत्याशी होंगा और वह संपर्क करेगा तो समर्थन के बारे में सोचेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसान मांगने वाला नहीं है। वह पेट भरने वाला है. इसलिए किसान मांगेगा नहीं, लाल किले पर अपनी सरकार बनाकर किसान अपना अधिकार लोकतांत्रिक पद्धति से छीन लेगा.’’ उन्होंने कहा कि मैं 30 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर और 31 को बाराबंकी में किसानों की रैली करूंगा.