प्रतापगढ़ लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता निकले आगे
कांग्रेस का कभी गढ़ था प्रतापगढ़ ( फाइल फोटो )

Pratapgarh Lok Sabha Elections 2019: प्रतापगढ़ लोकसभा चुनाव के रुझान आने लगा है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार संगम लाला गुप्ता आगे हैं.  कुछ ही देर में यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार यहां की जनता ने अपना सांसद चुना है. इस सीट पर करीब 15 बार लोकसभा सभा चुनाव हुए हैं. इनमें से 9 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. उसके बाद अपना दल- जनसंघ, जनता दल, सपा और बीजेपी को एक-एक बार जीत हासिल की है. कांग्रेस राजकुमारी रत्ना सिंह को फिर मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने संगम लाल गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा-बसपा गठबंधन की ओर से बसपा के अशोक कुमार त्रिपाठी मैदान में हैं. वहीं बाहुबली नेता राजा भइया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह भी हैं.

उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट देश की नामचीन सीटों में से एक रही है. प्रतापगढ़ सीट राजे-रजवाड़ों की राजनीति के लिए जानी जाती रही है. प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 2014 के आम चुनाव में अपना दल के कुंवर हरिवंश सिंह ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर करीब 15 बार लोकसभा सभा चुनाव हुए हैं. इनमें से 9 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. उसके बाद अपना दल- जनसंघ, जनता दल, सपा और बीजेपी को एक-एक बार जीत हासिल की है.

साल 2014 में बीजेपी और अपना दल ने एक साथ चुनाव लड़ा था. जिसके कारण मोदी लहर का भी असर चुनाव के परिणाम पर देखा गया था.

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

अपना दल: कुंवर हरिबंश सिंह, 3,75,789 वोट मिले.

कांग्रेस: राजकुमारी रत्ना सिंह, 1,38,620 वोट मिले

सपा: प्रमोद कुमार पटेल, 1,20,107 वोट मिले

बसपा: निजामुद्दीन सिद्दीकी, 3,09,858 वोट मिले

प्रतापगढ़ अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें विश्वनाथ गंज, पट्टी, रामपुर खास, रानीगंज व प्रतापगढ़ शामिल हैं.

बता दें कि देश में सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.