PM मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता, राहुल-केजरीवाल के बीच कड़ी टक्कर: I-PAC सर्वे

आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हुए एक सर्वे में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर देश के सबसे लोकप्रिय नेता साबित हुए हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एडवोकेसी ग्रुप इंडियन पॉलिटिकल एक्‍शन कमेटी (आई-पीएसी) ने एक ऑनलाइन सर्वे कराया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हुए एक सर्वे में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर देश के सबसे लोकप्रिय नेता साबित हुए हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एडवोकेसी ग्रुप इंडियन पॉलिटिकल एक्‍शन कमेटी (आई-पीएसी) ने एक ऑनलाइन सर्वे कराया. जिसमें पीएम मोदी देश के सबसे पसंदीदा नेता बने, जबकि दो नंबर के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में कड़ी टक्कर रही.

आई-पीएसी के सर्वे में पीएम मोदी पर 48 फीसदी लोगों ने अपना भरोसा जताया. जबकि दूसरे स्‍थान पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी रहे. कांग्रेस चीफ राहुल को 11 फीसदी लोगों ने पसंद किया. वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 9.3 फीसदी लोगों की पसंद रहे.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया 7 फीसदी वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे. इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 4.2 प्रतिशत वोटों के साथ पांचवें और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती 3.1 फीसदी वोटों के साथ छठवें नंबर पर रही.

आई-पीएसी ने यह नतीजे करीब 55 दिनों के सर्वे के बाद जारी किया है. सर्वे के दौरान कुल 712 जिलों के 57 लाख लोगों से बात की गई है. इसदौरान लोगों से 923 नेताओं के बारे में बात की गई है.

सर्वे में शामिल लोगों ने कहा कि देश के लिए शीर्ष प्राथमिकता वाले मुद्दों में महिला सशक्तिकरण, कृषि संकट, आर्थिक असमानता, छात्रों की समस्या, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सफाई, सांप्रदायिक एकता और प्राथमिक शिक्षा शामिल होने चाहिए.

सर्वे में एक दिलचस्प बात यह भी निकलकर आई कि लोग अभिनेता अक्षय कुमार, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, योग गुरु बाबा रामदेव एवं पत्रकार रवीश कुमार को राजनीति करते देखना चाहते हैं.

गौरतलब हो कि कुछ ही महीनों के बाद देशभर में चुनावी बिगुल बजनेवाला है. इस साल के अंत में पांच राज्यों- राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने है जबकि ठीक आठ महीने के बाद लोकसभा चुनाव होंगे. इस बीच सभी दल जनता का मन भांपने की कोशिश में जुटी हुई है. ऐसे में यह सर्वे केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी के लिए अच्छी खबर बन कर आई है.

Share Now

\