कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में प्रणब मुखर्जी और केजरीवाल को नहीं मिला निमंत्रण

कांग्रेस ने यूपीए के सहयोगियों को भी पार्टी में शिरकत का निमंत्रण भेजा है. हालांकि इस पार्टी में कम वक्त होने के चलते सहयोगियों से अपील की गई है कि अगर वह अपनी गैरमौजूदगी में अपने प्रतिनिधि को शिरकत करने भेजें.

राहुल गांधी और प्रणब मुखर्जी (Photo Credit-PTI/Facebook)

नई दिल्ली: हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय जाने वाले देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट से गायब है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने 13 जून को राजधानी दिल्ली में होने वाली इफ्तार पार्टी में उन्हें नहीं बुलाया है. आज तक न्यूज़ चैनल की खबर के अनुसार मुखर्जी के अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी नहीं बुलाया गया है. दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम को भी कांग्रेस ने न्योता नहीं भेजा है. बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा भी जोरों पर हैं. बावजूद इसके हाल ही में केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में भी कोई भी कांग्रेस नेता नहीं पहुंचा था.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता के.के तिवारी ने कहा कि नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का प्रणब मुखर्जी का निर्णय ‘‘महात्मा गांधी की शहादत से छलावा है.’’ कांग्रेस नेता ने बयान जारी कर दावा किया कि आरएसएस की लॉबी ने पूर्व राष्ट्रपति को कांग्रेस छोड़कर अन्य विपक्षी दलों के लिए विकल्प के तौर पर पेश करना शुरू कर दिया था.  प्रणव आरएसएस मुख्यालय में सात जून को ‘‘ संघ शिक्षा वर्ग ’’ में शामिल हुए थे और कार्यक्रम में उन्होंने भाषण भी दिया था.

बता दें कि कांग्रेस ने यूपीए के सहयोगियों को भी पार्टी में शिरकत का निमंत्रण भेजा है. हालांकि इस पार्टी में कम वक्त होने के चलते सहयोगियों से अपील की गई है कि अगर वह अपनी गैरमौजूदगी में अपने प्रतिनिधि को शिरकत करने भेजें.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने 13 जून को दिल्ली के एक होटल में इफ्तार पार्टी रखी है. यह पार्टी कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग आयोजित कर रहा है. इस पार्टी में प्रणव मुखर्जी को न बुलाने को लेकर अब राजनीति गरमा गई है.

Share Now

\