प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को कहा 'देशभक्त': भड़के राहुल गांधी ने दिया आक्रामक बयान, असदुद्दीन ओवैसी ने भी कही ये बात
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने वाले बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस और अन्य पार्टियों के अलावा खुद बीजेपी अपनी सांसद के बयान की निंदा की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा,'आतंकवादी प्रज्ञा आतंकी गोडसे को देशभक्त कहती है. भारतीय संसद के इतिहास में एक दुखद दिन.'
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) द्वारा नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को 'देशभक्त' (Deshbhakt) बताने वाले बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस (Congress) और अन्य पार्टियों के अलावा खुद बीजेपी अपनी सांसद के बयान की निंदा की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल (Kerala) के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, 'आतंकवादी प्रज्ञा आतंकी गोडसे को देशभक्त कहती है. भारतीय संसद (India’s Parliament) के इतिहास में एक दुखद दिन.' वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कुछ कहा है. यह दर्शाता है कि वह गांधी की दुश्मन हैं और उनके हत्यारों की समर्थक हैं.'
बहरहास, प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट कर अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कभी-कभी झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है किन्तु सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता पलभर के बवंडर मे लोग भ्रमित न हों सूर्य का प्रकाश स्थाई है. सत्य यही है कि कल मैने ऊधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस.'
यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को संसद में भी बताया देशभक्त, विवाद बढ़ने के बाद दी ये सफाई.
प्रज्ञा ठाकुर का ट्वीट-
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानने की सोच की वह और उनकी पार्टी निंदा करते हैं. दरअसल, गुरुवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान का मुद्दा उठाया और कहा कि यह सदन इस तरह के बयानों की अनुमति कैसे दे सकता है.
राहुल गांधी का ट्वीट-
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है और ऐसी स्थिति में इस पर सदन के भीतर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में बहस के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया था.
राजनाथ सिंह का बयान, देखें वीडियो-
इस बीच, प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें संसद की रक्षा सलाहकार समिति से हटा दिया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करती है और ऐसे बयानों का कभी समर्थन नहीं करती. उन्होंने बताया, 'हमने निर्णय किया है कि प्रज्ञा ठाकुर संसद सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी.'