Reservation Politics: लालू यादव के आरक्षण वाले बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर लगाया गंभीर आरोप- VIDEO

बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने की वकालत की है. इस पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा ने PM जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे, वे अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही है.

Photo- ANI

Reservation Politics: बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने की वकालत की है. इस पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा ने PM जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे, वे अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही है. मुस्लिम आरक्षण का जिन्न इंडिया गठबंधन के चिराग से बाहर निकल चुका है. यह दक्षिण से लेकर अब गंगा के मैदान तक पहुंच कर भारत के आकाश पर दिखने लगा है.

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा- लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है, उसमें गौर करने लायक बात ये है कि हां मिलना चाहिए. आगे सबसे गंभीर शब्द था मुस्लिम समाज को पूरा का पूरा आरक्षण मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए’, पीएम मोदी के रिजर्वेशन वाले बयान पर लालू यादव का जवाब! (Watch Video)

लालू यादव के आरक्षण वाले बयान पर बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

''अब ये साफ हो गया कि SC, ST और OBC का हिस्सा मारकर वे मुस्लिम समाज को आरक्षण देना चाहते हैं. ये आशंका सत्य साबित हो गई है. इससे एक और बात साफ हो गई की अब RJD के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया और Y पीछे रह गया. प्रचलित धारणा के हिसाब से M का अर्थ मुस्लिम और Y यादव माना जाता था"

दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण को लेकर कहा था कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना ही चाहिए. उनके इस बयान को पीएम मोदी के उस बयान से जोड़कर देखा गया, जिसमें वह बार-बार कह रहे हैं कि कांग्रेस ने दलितों और ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को देने का काम किया है.

 

Share Now

\