थोड़ी देर में दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचेंगे पीएम मोदी, परिजनों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद मंगलवार को भारत लौटे. इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे स्वर्गीय अरुण जेटली के घर जाएंगे. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे.

पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन देशों की यात्रा के बाद मंगलवार को भारत (India) लौटे. इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे स्वर्गीय अरुण जेटली (Arun Jaitley) के घर जाएंगे. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे. बता दें कि 24 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद जब अरुण जेटली का निधन हुआ तब पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वह यह कल्पना नहीं कर सकते कि वह यहां बहरीन में हैं जबकि उनके प्यारे दोस्त का नई दिल्ली में निधन हो गया.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया था, ‘मेरे दोस्त अरुण जेटली भारत से प्यार करते थे, अपनी पार्टी से प्यार करते थे और लोगों के बीच रहना पसंद करते थे. यह दुखद और अविश्वसनीय है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसे मैं युवा अवस्था से जानता था, आज हमारे बीच नहीं रहा.’ पीएएम मोदी ने अरुण जेटली को ‘मूल्यवान मित्र’ बताया जिन्हें मामलों की बारीक समझ थी. उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री जीवन से परिपूर्ण, प्रबुद्ध, हास्य-विनोद से भरपूर और करिश्माई शख्सियत थे. यह भी पढ़ें- अरुण जेटली के अंतिम संस्कार की भीड़ का चोरों ने उठाया फायदा, बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन चोरी

गौरतलब है कि अरुण जेटली का शनिवार की दोपहर नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था. रविवार को अरुण जेटली का दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, उनकी स्थियां सोमवार को हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर दी गईं.

Share Now

\