नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर मंगलवार को 15 राज्यों के पार्टी के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया. भाजपा मुख्यालय में यहां दिनभर चली बैठक की अध्यक्ष पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की. मुख्यमंत्रियों ने कहा कि पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और 2014 में घोषणा-पत्र में किए गए वादों के मुद्दे को लेकर उतरेगी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "प्रधानमंत्री ने राज्यों द्वारा किए गए कार्यो का जायजा लिया और केंद्र द्वारा किसानों के लिए घोषित ऊंचे एमएसपी, ओबीसी आयोग विधेयक पारित होने, एससी/एसटी अधिनियम के प्रावधानों को बहाल किए जाने, असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद राज्यों के हालात पर चर्चा की." यह भी पढ़े-ममता बनर्जी ने दी मोदी सरकार को खुली चुनौती, कहा- हम बंगाल टाइगर; NRC को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने कहा, "हमने संकल्प लिया कि भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से अधिक बड़े बहुमत के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सरकार बनाएगी."
रमन ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभाओं चुनाव में भी जीत दर्ज कराने का पूरा भरोसा है. महागठबंधन बनाने की कांग्रेस की योजना की खिल्ली उड़ाते हुए रमन ने कहा कि इसपर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी उनका नेता ही तय नहीं हो पाया है.
डॉ. रमन ने कहा, "वे अभी तक प्रधानमंत्री उम्मीदवार के चयन का मानदंड ही नहीं तय कर पाए हैं। एक पार्टी कहती है कि उम्मीदवार उस पार्टी का होगा, जो सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी, जबकि दूसरे कहते हैं कि सबसे बड़ी पार्टी का उम्मीदवार होगा. मैं समझता हूं कि वे चुनाव तक इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. सिर्फ नरेंद्र मोदी 2019 में प्रधानमंत्री बनेंगे."