लोकसभा चुनाव 2019: 28 महीने बाद एक मंच पर साथ दिखे पीएम नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने करीब 28 महीने बाद मंगलवार को एक मंच साझा किया...

पीएम नरेंद्र मोदी संग उद्धव ठाकरे (Photo Credit- IANS)

लातूर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने करीब 28 महीने बाद मंगलवार को एक मंच साझा किया. इस दौरान मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछड़े मराठवाड़ा के लोगों की महत्वकांक्षाओं को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और विकास कार्य को आगे बढ़ाने के साथ हम पर किए गए उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे.

लातूर के औसा शहर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी, उद्धव ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस (Devendra Fadnavis) भी मौजूद रहे. इसके पहले मोदी और ठाकरे 24 दिसंबर, 2016 को अरब सागर में प्रस्तावित छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक के 'जलपूजा' समारोह के दौरान एक साथ दिखे थे. तब उन्होंने बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में जनता को संबोधित भी किया था.

Share Now

\