Modi Cabinet 2019: पीएम मोदी आज लेंगे शपथ, देखें उनके कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के नाम और पद
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें और कैबिनेट के अन्य सदस्यों को शाम सात बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें और कैबिनेट के अन्य सदस्यों को शाम सात बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस अवसर पर बड़े नेताओं के अलावा फिल्म, खेल और उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियां उपस्थित रहेंगे. इससे पहले सबके मन में एक सवाल रहस्य की तरह बना हुआ है कि केंद्रीय कैबिनेट में पीएम मोदी चार प्रमुख प्रभार गृह, वित्त, रक्षा और विदेश किसे देने वाले है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने से एक दिन पहले यानि बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ लंबी बैठक की और नई सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया. माना जा रहा है कि मोदी सरकार में अधिकतर सहयोगी दल से कम से कम एक नाम शामिल होंगे और देश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी को मिली जीत की झलक भी इसमें होगी.
उम्मीद की जा रही है कि नए मंत्रिमंडल में अधिकतर वरिष्ठ मंत्रियों को बरकरार रखने के अलावा कुछ नये चेहरों को भी शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ पार्टी नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, मेनका गांधी और जेपी नड्डा को फिर से कैबिनेट में रखा जा सकता है. जबकि कई नए चेहरों को मोदी कैबिनेट में कनिष्ठ मंत्रियों के रूप में शामिल किया जा सकता हैं. संभावना है कि करीब 60 मंत्री शपथ ले सकते हैं. पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि संगठन के कुछ नेताओं को भी मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि बीजेपी ने सरकार के संभावित सदस्यों के बारे में कोई भी आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है और पार्टी नेताओं ने जोर दिया कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है.
कैबिनेट मंत्रियों और उनके विभागों की संभावित लिस्ट-
- प्रधानमंत्री- नरेंद्र मोदी
- गृह मंत्री- अमित शाह
- रक्षा मंत्री- राजनाथ सिंह
- वित्त मंत्री- पीयूष गोयल
- विदेश मंत्री- स्मृति ईरानी
- कृषि मंत्री- शिवराज सिंह चौहान
सूत्रों के मुताबिक पहली सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे. दरअसल दोनों ही नेताओं ने स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण आम चुनाव से खुद दूर बना ली थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य आधार पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. जबकि जेटली द्वारा मंत्री नहीं बनाने की अपील के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके स्थान पर किन्हें यह महत्वपूर्ण विभाग मिलेगा. इस पद के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को प्रमुख दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.
ऐसी चर्चा भी है कि शाह जो गांधीनगर से लोकसभा के लिए चुने गए हैं, सरकार में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा अगर वह मोदी कैबिनेट में शामिल होते हैं, तो उन्हें चार प्रमुख विभागों वित्त, गृह, रक्षा या विदेश में से कोई मिलना तय है. अगर शाह मोदी सरकार में शामिल होते हैं, तो जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव को पार्टी अध्यक्ष के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल गांधी को हराने वाली ईरानी को एक प्रमुख प्रभार मिलने की उम्मीद है. इन सबके बीच मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक प्रमुख सदस्य के रूप में शामिल किए जाने की अटकले भी तेज हुई है. किसान से राजनेता बने शिवराज को कृषि मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है.
साथ ही ऐसे संकेत हैं कि नये मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में बीजेपी की बढ़ती ताकत की झलक दिखेगी. जहां तक सहयोगी दलों का सवाल है तो शिवसेना और जेडीयू को सबसे अधिक मंत्री पद मिलने की उम्मीद है जिसमें से एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री हो सकते है. जबकि लोजपा और शिरोमणि अकाली दल को एक-एक मंत्री पद मिल सकते हैं. लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को फिर से मोदी सरकार में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा तमिलनाडु में बीजेपी को मजबूती दिलाने वाले अन्नाद्रमुक जो कि इससे पहले केंद्र सरकार का हिस्सा नहीं थी, इस बार उसे भी एक मंत्रिपद दिया जा सकता है.