पीएम मोदी रविवार को कांग्रेस के गढ़ अमेठी पहुंचेंगे. यहां पर वह कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वह इस दौरान अमेठी को 538 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इसके बाद वह बिहार की राजधानी पटना में संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. पटना की इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई कद्दावर नेता शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसमें शामिल नहीं होंगे. पीएम रविवार को बिजली उत्पादन, शिक्षा, स्वास्थ्य और विनिर्माण क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे. इन परियोजनाओं से अमेठी क्षेत्र को प्रत्यक्ष लाभ होगा.
गौरीगंज के कौहार में आयोजित होने वाली जनसभा में पीएम के साथ रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय कपड़ा मंत्री व कई अन्य मंत्री भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री कोरवा के आयुध निर्माणी फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट शुभारंभ करेंगे. साथ ही नौ परियोजनाओं का लोकार्पण व आठ का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे. शनिवार को पूरा प्रशासन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा.
बता दें कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी की उत्तर प्रदेश की पहली यात्रा अमेठी में हो रही है. अमेठी में वह स्वचालित हथियार एके-47 के अपग्रेड वर्जन निर्माण के लिए आधारशिला भी रखेंगे.