VIDEO: 'बंगाल में भगवान राम का नाम तक नहीं लेने देती TMC सरकार', PM मोदी का CM ममता बनर्जी पर तीखा वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में कहा, TMC सरकार आपको भगवान राम का नाम लेने तक नहीं देती. जबतक मोदी है रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा.
बैरकपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है. बैरकपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "TMC सरकार आपको भगवान राम का नाम लेने तक नहीं देती..."
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बंगाल की जनता राम राज्य की चाहत रखती है, लेकिन राज्य सरकार उन्हें ऐसा करने से रोकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि TMC सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.
पीएम मोदी ने कहा, "... ये CAA कानून को खत्म करने की बातें कर रहे हैं लेकिन आज मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं.
पहली गारंटी- जबतक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
दूसरी गारंटी- जबतक मोदी है SC-ST-OBC आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा.
तीसरी गारंटी- जबतक मोदी है रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा.
चौथी गारंटी- जबतक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा.
पांचवी गारंटी- जबतक मोदी है CAA कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा."
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है. तुष्टिकरण की ज़िद में INDI गठबंधन SC-ST-OBC को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहती है. ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए. पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए... कर्नाटक में कांग्रेस ने OBC को मिलने वाले सारे आरक्षण मुसलमान को दे चुकी है... वोट बैंक की इसी राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बना दिया..."
अधिक खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े - ➡️ LatestLY Hindi WhatsApp Channel