PM Modi Dubai Visit: दुबई में पीएम मोदी का जलवा! मेलोनी, एर्दोगन और ऋषि सुनक समेत कई वैश्विक नेताओं से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की और जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत की पहलों व प्रगति पर प्रकाश डाला.
दुबई, 1 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की और जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत की पहलों व प्रगति पर प्रकाश डाला. बैठक के दौरान, मोदी ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान गुतारेस के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दोनों नेताओं ने जलवायु कार्रवाई, जलवायु वित्त, प्रौद्योगिकी और संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय शासन तथा वित्तीय संस्थानों में सुधारों से संबंधित ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं और चिंताओं पर विचार-विमर्श किया.”
मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जी20 अध्यक्षता के तहत सतत विकास, जलवायु कार्रवाई, बहुपक्षीय विकास बैंक सुधारों और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में भारत के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने प्रधानमंत्री की ‘ग्रीन क्रेडिट’ पहल का स्वागत किया.
गुतारेस ने भारत की जी20 अध्यक्षता की उपलब्धियों में प्रगति और उन्हें संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन 2024 में आगे ले जाने के लिए भारत के साथ काम करने की पुष्टि की. मोदी का दिन भर का कार्यक्रम व्यस्त रहा और उन्होंने यहां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में चार सत्रों को संबोधित किया. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात की और कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं.
प्रधानमंत्री ने अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा, इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन और पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात की.
मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सीओपी28 दुबई शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ सार्थक बातचीत हुई... भारत-ब्रिटेन की पक्की दोस्ती आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने में मदद करेगी.”
उन्होंने लिखा, “अपने मित्र, राष्ट्रपति लूला से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की. भारत-ब्राजील के बीच मजबूत मित्रता वैश्विक कल्याण के प्रयासों को बढ़ाएगा.” मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हरजोग से भी मुलाकात की और बातचीत व कूटनीति के माध्यम से इजराइल-फलस्तीन मुद्दे के शीघ्र व टिकाऊ समाधान के लिए भारत के समर्थन को रेखांकित किया.
उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली, बहरीन के शासक हमद बिन ईसा अल खलीफा और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की.
इसके अलावा मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमाम अली रहमान से भी मुलाकात की. मोदी ने सीओपी28 से इतर जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय और गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली से भी बातचीत की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)