डोनाल्ड ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा-भारत और PAK के सभी मुद्दे द्विपक्षीय, किसी तीसरे की जरूरत नहीं
जी-7 समिट में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की.दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं, वे द्विपक्षीय हैं. इन मुद्दों के लिए हमें किसी तीसरे देश की जरूरत नहीं है.
जी-7 समिट में पीएम मोदी (PM Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात की.दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं, वे द्विपक्षीय हैं. इन मुद्दों के लिए हमें किसी तीसरे देश की जरूरत नहीं है. हम बातचीत से मसले सुलझाएंगे. ट्रंप ने आगे कहा कि हमने कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी से बात की. उन्होंने बताया कि वहां सबकुछ ठीक है. ट्रंप ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जल्दी ही कुछ अच्छा करेंगे.
पीएम मोदी (PM Modi) के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी, प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने कहा है कि हालात उनके नियंत्रण में है. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद मैंने इमरान खान से बात की थी और कहा था कि हमें मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और अन्य मसलों पर लगातार गहराई से बातचीत होती रहती है. हमारी यह मुलाकात महत्वपूर्ण है.