प्रधानमंत्री मोदी आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराएंगे. पारंपरिक रूप से देश के प्रधानमंत्री 15 अगस्त को ही ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराते हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराएंगे. पारंपरिक रूप से देश के प्रधानमंत्री 15 अगस्त को ही ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराते हैं. इस वर्ष मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई और प्रेरणा से बनी आजाद हिंद सरकार की वर्षगांठ मनाने के लिए लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे.
एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, इस ऐतिहासिक समारोह में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और इंडियन नेशनल आर्मी(आईएनए) के सैनिक आर.एस. छिकारा के अलावा अन्य लोग शामिल होंगे. आजाद हिंद सरकार की स्थापना सुभाष चंद्र बोस के विचारों से प्रेरित होकर 21 अक्टूबर, 1943 को सिगापुर में की गई थी. यह भी पढ़े-राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
इस समारोह के संपन्न होने तक लाल किला आम लोगों और आगंतुकों के लिए बंद रहेगा. प्रधानमंत्री आजाद हिंद फौज या आईएनए को समर्पित एक संग्रहालय की आधारशिला भी रखेंगे.