पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाले पत्र को शरद पवार ने किया खारिज, कहा- सहानुभूति पाने की चाल
पीएम मोदी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo: ANI)

मुंबई: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने रविवार को पुणे में एक सभा के दौरान पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाले पत्र पर सवाल खड़े किए. पवार ने पीएम मोदी की हत्या की साजिश को सहानुभूति हासिल करने का तरीका बताया. पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि उन्होंने एक सेवा-निवृत्त सीआईडी अधिकारी से बात की. उन्होंने बाते की पत्र में पीएम मोदी की हत्या करने जैसा कुछ है ही नहीं, यह सिर्फ जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए हो रहा है.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तर्ज पर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश के पत्र से सियासी गलियारों में हडकंप मच गया है. शरद पवार के पहले कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी इसे खारिज कर दिया था. पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने भी शरद पवार के बयां का समर्थन किया है. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, शरद पवार का यह बयां दुर्भाग्यपूर्ण है.

बता दें कि इस मामले में पुणे पुलिस ने पिछले सप्ताह कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से यह पत्र मिला था. अपने संबोधन के दौरान पवार ने भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी को पता है इस हिंसा के पीछे किसका हाथ है. लेकिन जिनका इससे कोई संबंध नहीं है उन्हें गिरफ्तार किया गया. यह केवल सत्ता का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि एक-जैसी सोच वाले लोग एल्गार परिषद का आयोजन करने साथ आते हैं तो उन्हें नक्सल कहकर गिरफ्तार कर लिया जाता है.