NCP चीफ शरद पवार का यू-टर्न, सोलापुर की माढ़ा सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
शरद पवार इससे पहले 2018 में शरद पवार ने एक रैली के दौरान कहा था कि वह 2019 में चुनाव नहीं लड़ेंगे. 2014 में भी शरद पवार ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और राज्यसभा के जरिए संसद पहुंचे थे. इससे पहले वह 2009 से 2014 तक माढ़ा से ही लोकसभा सांसद रहे हैं.
मुंबई: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा था कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नहीं लड़ेंगे. लेकिन आगामी चुनाव लड़ने को लेकर उनका एक बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वह 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में फिर से विचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी के लोग चाहतें है कि मै सोलापुर के माढ़ा (Madha) से चुनाव लडूं. लोगों के इस मांग के बाद शरद पवार ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सोलापुर के माढ़ा लोकसभा क्षेत्र के एनसीपी सांसद विजय सिहं मोहिते पाटिल ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि पाटिल के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों की भी यही राय है. हालांकि मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, फिर भी पार्टी पदाधिकारियों के आग्रह पर विचार करूंगा. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में शरद पवार को बड़ा फायदा-पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला NCP में हुए शामिल
बता दें कि इससे पहले 2018 में शरद पवार ने एक रैली के दौरान कहा था कि वह 2019 में चुनाव नहीं लड़ेंगे. 2014 में भी शरद पवार ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और राज्यसभा के जरिए संसद पहुंचे थे. इससे पहले वह 2009 से 2014 तक माढ़ा से ही लोकसभा सांसद रहे हैं.