Bilawal Bhutto in India: गोवा पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, जानें भारत पहुंचने के बाद क्या बोले?

किसी पाकिस्तानी विदेशमंत्री का यह 12 साल बाद पहला भारत दौरा है. इसके पहले 2011 में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार भारत आई थीं.

(Photo Credit : ANI)

Bilawal Bhutto India Visit: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) जरदारी गोवा पहुंच गए हैं. किसी पाकिस्तानी विदेशमंत्री का यह 12 साल बाद पहला भारत दौरा है. इसके पहले 2011 में पाकिस्तान (Pkaistan) की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार भारत आई थीं.

बिलावल भुट्टो ने कहा , "मैं SCO समिट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा. मीटिंग में शामिल होने का मेरा फैसला SCO के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस यात्रा के दौरान जो कि विशेष रूप से SCO पर केंद्रित है, वहां मैं मित्र राष्ट्रों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा की उम्मीद करता हूं."

बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के सबसे युवा मंत्रियों में से एक हैं. उनकी उम्र 34 साल है. वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं.  27 अप्रैल 2022 को बिलावल मुल्क के 37वें विदेश मंत्री नियुक्त किए गए.

SCO की समिट इस बार भारत में हो रही है. SCO में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान समेत कई देश शामिल हैं. भारत में SCO की मीटिंग आज यानी 4 मई और कल यानी कि 5 मई को होगी.

Share Now

\