भुवनेश्वर, 7 मई: प्रवासी लोगों के लौटकर अपने राज्य में आने का सिलसिला शुरू होने पर ओडिशा सरकार (Odisha) ने उन्हें कोविड-19 (Covid19) चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगभग 500,000 बेडों का इंतजाम कराया है. पंचायती राज सचिव डी.के. सिंह ने यह जानकारी बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि 6,798 पंचायतों में लगभग 12,000 अस्थायी चिकित्सा शिविर बनाए गए हैं, जिनमें सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं. इन शिविरों में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई को प्राथमिका दी गई है.
सिंह ने बताया कि लौटकर आए प्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जा रहा है और इन शिविरों में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराए गए हैं. ओडिशा सरकार के प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने बताया कि अब तक 35,540 ओडिशावासी प्रवासी ट्रेनों, बसों और अन्य परिवहन साधनों से लौटे हैं, इनमें से 7,451 लोग बुधवार को पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: ओडिशा सरकार ने मरीजों के इलाज से मना करने पर अस्पतालों के लाइसेंस रद्द करने की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को 500,000 प्रवासियों के लौटने की उम्मीद है. इन सभी को अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाना है. बागची ने कहा कि लौटकर आने वाले जो लोग होटल जैसी सुविधा चाहते हैं, वे शुल्क का भुगतान कर एक होटल में क्वारंटीन रह सकते हैं.