ओडिशा : सीएम नवीन पटनायक की नई सरकार में 10 नए चेहरे के साथ 21 मंत्री होंगे शामिल

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की सिफारिश पर मंगलवार को 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री एवं नौ को राज्य मंत्री नियुक्ति किया....

सीएम नवीन पटनायक (Photo Credit-Twitter)

भुवनेश्वर:  ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की सिफारिश पर मंगलवार को 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री एवं नौ को राज्य मंत्री नियुक्ति किया.

राजभवन की ओर से दी गयी सूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एग्जीबिशन ग्राउंड में कल सुबह साढ़े दस बजे आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में दस नए चेहरे होंगे.

यह भी पढ़ें: अरूणाचल में पेमा खांडू और ओडिशा में नवीन पटनायक आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी को भी भेजा गया हैं न्योता

रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास और टुकनी साहू को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं अशोक चंद्र पांडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानन्द नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियान, तुसारकांती बेहरा और जगन्नाथ सड़ाका राज्य मंत्री होंगे.

Share Now

\