लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी पर डेरेक ओ ब्रायन का पलटवार, कहा-एक्सपायरी बाबू PM, कोई भी आपके साथ नहीं जाएगा

बताना चाहते है कि डेरेक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'एक्सपायरी बाबू पीएम, आपके साथ कोई भी नहीं जाएगा, यहां तक कि 1 काउंसलर भी.

डेरेक ओ ब्रायन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के सेरमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर बड़ा हमला बोला. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं और 40 विधायक बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं. अब पीएम मोदी के इस बयान पर टीएमसी (TMC) की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन (TMC leader Derek O' Brien) ने पीएम मोदी (PM Modi) की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि हम इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.

बताना चाहते है कि डेरेक (Derek O' Brien) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'एक्सपायरी बाबू पीएम, आपके साथ कोई भी नहीं जाएगा, यहां तक कि 1 काउंसलर भी. आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग। आज हम इस बारे में चुनाव आयोग के पास शिकायत करने जा रहे हैं. हमारा आरोप है कि वो हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- चुनाव के बाद पार्टी छोड़ेंगे TMC विधायक, 40 हमारे संपर्क में

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने अपने भाषण के दौरान आगे कहा, 'दीदी ने घोषणा की है अब वो मुझे बंगाल की मिट्टी-पत्थरों से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं. वाह क्या सौभाग्य है मेरा. बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज. दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे.' यह भी पढ़े-आससनोल में गरजी ममता बनर्जी, कहा- PM मोदी को मिट्टी और कंकड़ का रसगुल्ला देंगे, जिससे उनका दांत टूट जाएगा

बंगाल (West Bengal) में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि दीदी के दिल में कुछ और है. असल में दिल्ली तो बहाना है, यहां पर भतीजे को जमाना है. अब बुआ और भतीजे का ये खेल पश्चिम बंगाल समझ चुका है. उन्होंने कहा कि चिटफंड के नाम पर जिन गरीब परिवारों को जीवन खोना पड़ा है, उनके आंसुओं का जवाब इस बार पश्चिम बंगाल की जनता देने वाली है.

Share Now

\