Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार आज 7वीं बार लेंगे बिहार के CM पद की शपथ, दर्ज होगा ये रिकॉर्ड
एनडीए विधायक दल की बैठक (NDA) में नेता के तौर पर नीतीश के नाम पर मुहर लगने के बाद साफ हो गया कि नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री. इसके साथ ही नीतीश कुमार की ताजपोशी का कार्यक्रम भी तय हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम फिर एक रिकॉर्ड दर्ज होगा. दरअसल नीतीश कुमार देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) होंगे जो 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. यह रिकॉर्ड किसी भी नेता के नाम पर दर्ज नहीं है. आज नीतीश कुमार के साथ ही बिहार को दो उपमुख्यमंत्री मिलने वाले हैं. बतौर मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी आज शपथ लेंगी.
पटना:- एनडीए विधायक दल की बैठक (NDA) में नेता के तौर पर नीतीश के नाम पर मुहर लगने के बाद साफ हो गया कि नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री. इसके साथ ही नीतीश कुमार की ताजपोशी का कार्यक्रम भी तय हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम फिर एक रिकॉर्ड दर्ज होगा. दरअसल नीतीश कुमार देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) होंगे जो 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. यह रिकॉर्ड किसी भी नेता के नाम पर दर्ज नहीं है. आज नीतीश कुमार के साथ ही बिहार को दो उपमुख्यमंत्री मिलने वाले हैं. बतौर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी आज शपथ लेंगी.
बता दें कि रविवार को पटना में एनडीए घटक दल की बैठक हुई थी. जिसमें सभी पार्टी, जनता दल (युनाइटेड), बीजेपी, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नव निर्वाचित विधायकों ने एक संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना. जिसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता चुने जाने का ऐलान किया. नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंच सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. जो आज सीएम पद की शपथ लेंगे. Bihar: RJD नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार फिर कसा तंज, कहा- 40 सीट लाने वाला CM के ख्वाब देख रहे हैं ये बात बिहार को पच नहीं रही.
कब-कब CM बने नीतीश
नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री साल 2000 में बने थे. इस दौरान उनका कार्यकाल 7 दिनों का था. उसके बाद दूसरी बार नीतीश कुमार ने साल 2005 में सीएम पद की शपथ ली. उसके बाद उन्होंने तीसरी बार साल 2010 में सीएम पद की शपथ ली. चौथी बार साल 2015, पांचवी बार 2015 लिया था. वहीं आज यानी नवंबर 2020 को सातवीं बार वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.