शरद पवार ने ममता बनर्जी के CAA- NRC विरोधी रुख का किया समर्थन, पत्र लिख कहा- मैं आपकी चिंता से पूरी तरह से हूं सहमत
शरद पवार (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) विरोधी रुख को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार का समर्थन मिला है. बनर्जी को लिखे पत्र में पवार ने लिखा, "मैं पूरी तरह से आपकी चिंता से सहमत हूं और सभी समान विचारधारा वाले नेताओं और दलों के साथ सीएए के कार्यान्वयन और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में एकजुटता से खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

पवार ने कहा कि अधिनायकवादी शासन के खिलाफ उठ खड़े होने और लोकतंत्र को बचाने के लिए किसी भी ठोस योजना के साथ खुद को जोड़ने में उन्हें खुशी होगी.पवार ने समान विचारधारा वाले दलों की बैठक का भी सुझाव दिया और इसमें भाग लेने का वादा किया. यह भी पढ़े: ममता बनर्जी मंगलुरु के हिंसा पीड़ित परिवारों को देंगी 5 लाख का मुआवजा, कहा- जब तक CAA वापस नहीं लिया जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे

सीएए व एनआरसी के विरोध में कई मार्च का नेतृत्व कर चुकीं बनर्जी ने कहा है कि वह राज्य में सीएए के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देंगी.