Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम बदलाव होने जा रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं. आज (मंगलवार) सुबह करीब 10 बजे मुंबई स्थित राजभवन में वह मंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उन्हें शपथ दिलाएंगे.
अजित पवार गुट के कोटे से होंगे मंत्री
छगन भुजबल ने खुद सोमवार को इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह मिल रही है. वे एनसीपी (अजित पवार गुट) के विधायक हैं और येवला विधानसभा सीट से चुने गए हैं। इस तरह वे महायुति सरकार में एक बार फिर शामिल हो रहे हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra Cabinet Expansion: BJP के पास गृह मंत्रालय और राजस्व, शिवसेना को स्वास्थ्य और परिवहन, एनसीपी को वित्त, महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार आज
क्यों खास है छगन भुजबल की वापसी?
छगन भुजबल को महाराष्ट्र की राजनीति में ओबीसी समुदाय के एक मजबूत नेता के रूप में जाना जाता है. वे पहले भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन पिछले कैबिनेट विस्तार में उन्हें जगह नहीं मिली थी, जिससे वे नाराज थे. उन्होंने अपनी नाराजगी सार्वजनिक रूप से जाहिर भी की थी.
धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद बनी जगह
हाल ही में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे कैबिनेट में एक सीट खाली हो गई थी.। इस रिक्त स्थान को भरने के लिए छगन भुजबल का नाम सबसे आगे चल रहा था.
राजनीतिक रणनीति के तहत लिया गया फैसला!
सूत्रों के अनुसार, ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने और भुजबल की नाराजगी को दूर करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। उनके समर्थक भी लगातार यह मांग कर रहे थे कि भुजबल को मंत्री बनाया जाए.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह कदम महायुति सरकार और एनसीपी (अजित पवार गुट) के लिए रणनीतिक रूप से अहम हो सकता है। भुजबल के पास प्रशासनिक अनुभव है और उन्हें कोई महत्वपूर्ण विभाग मिलने की भी संभावना जताई जा रही है.













QuickLY