शिवसेना के मंसूबो पर शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने फेरा पानी, कहा कुछ ऐसा जिससे बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. शिवसेना-बीजेपी और कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है. लेकिन कोई औपचारिक ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. इसी बीच एनसीपी के विधायक दल के नेता और सूबे के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने एक बड़ा बयान दिया है.

एनसीपी नेता अजीत पवार (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों (Maharashtrab Assembly Election Results 2019) के बाद से ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. शिवसेना-बीजेपी (Shiv Sena-BJP) और कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है. लेकिन कोई औपचारिक ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. इसी बीच एनसीपी (NCP) के विधायक दल के नेता और सूबे के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार (Ajit Pawar) ने एक बड़ा बयान दिया है. अजीत पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम किसी के संपर्क में नहीं हैं. हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है, हम इसके लिए तैयार हैं.

बता दें कि शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना (Saamna) के बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. शिवसेना ने बीजेपी से सवाल किया है कि क्या राष्ट्रपति आपकी जेब में हैं? दरअसल शुक्रवार को बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अगर राज्य में सात नवंबर तक नयी सरकार नहीं बनती है तो यहां राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में जारी सत्ता घमासान के बीच कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- शिवसेना के साथ बनाएं सरकार

दूसरी तरफ शिवसेना-बीजेपी के बीच खींचतान के मद्देनजर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर शिवसेना को समर्थन देने की सलाह दी है.

गौर हो कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 105, शिवसेना 56, शरद पवार की एनसीपी को 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Share Now

\