बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को मिल सकता है इस पार्टी का साथ
एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए समान विचारधारा वाली एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ गठबंधन करने को लेकर बातचीत कर रही है
नागपुर: एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए समान विचारधारा वाली एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ गठबंधन करने को लेकर बातचीत कर रही है. पवार ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दोनों नेता चाहते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को साथ आना चाहिए. एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हमने किसी भी स्थिति में कांग्रेस के साथ चलने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिया है. इसी के मुताबिक हम निर्णय करेंगे.”
बता दें कि अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं. इन चुनावों से पहले सभी राज्यों में नए समीकरण बन रहे है. बीजेपी को चुनौती देने के लिए विपक्ष की कई पार्टियां साथ आने की बात कर रही हैं. महाराष्ट्र में वैसे प्रकाश आंबेडकर की पार्टी और ओवैसी के दल के बीच गठबंधन भी हुआ है. महाराष्ट्र में अगले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.