लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: शरद पवार को बड़ा झटका, पोते पार्थ का मावल सीट से हारना तय

लोकसभा के इस चुनाव में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. उन्होंने इस चुनाव में महाराष्ट्र के मावल सीट से अपने भतीजे अजित पवार के बेटे पार्थ पवार (Parth Pawar) को चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें इस चुनाव में करारी हार मिलाता हुआ नजर आ रहा है.

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती अभी भी जारी है. सुबह से जिस हिसाब से रुझान आ रहे हैं. उन रुझानों के अनुसार बीजेपी (BJP) 300 के ऊपर सीटें जीतती नजर आ रही है. बात करे महाराष्ट्र की मावल सीट की तो इस सीट से एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. उन्होंने मावल सीट से अपने भतीजे अजित पवार के बेटे पार्थ पवार (Parth Pawar) को चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें इस चुनाव में करारी हार मिलता हुआ नजर आ रहा है.

मावल के इस सीट से पार्थ पवार का मुकाबला शिवसेना उम्मदीवार श्रीरंग बारणे से था. इस सीट से जो रुझान आ रहे है. उसके अनुसार एनसीपी से पार्थ पवार को 4,81527 तो वहीं शिवसेना के उम्मीवार श्रीरंग बारणे 6,96478 वोट मिलाता नजर आ रहा है. इस वोट के अंतर को देखते हुए यह कह सके है कि इस सीट से पार्थ पवार को हार मिलनी लगभय तय है. यह भी पढ़े: मावल लोकसभा सीट: शरद पवार के पोते पार्थ पवार के मैदान में आने से दिलचस्प हुआ मुकाबला, क्या शिवसेना एक बार फिर कर सकेगी कमाल?

बता दें कि शरद पवार पिछले दिनों यह कहते हुए लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना कर दिया था कि वे अपने राजनीतिक करियर में 14 बार चुनाव लड़ा लगभग सभी चुनाव को उन्होंने जीता. इसलिए उन्हें लगता है कि इसके लिए किसी और को मौका देना सही हैं. आपको बता दें कि पार्थ पवार शरद पवार के भतीजे अजित पवार के बेटे हैं. उन्होंने ने अमेरिका से क़ानून में पढाई की हुई है. जिन्हें शरद पवार ने अपनी तीसरी फेमिली के रूप में पार्थ को चुनाव मैदान में उतारा.

Share Now

\