गोपाल चावला को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया जवाब, कहा- कौन सी फोटो, मैं किसी चावला को नहीं जानता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू का इस बार भी पाकिस्तानी दौरा विवादित रहा.

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: IANS)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का इस बार भी पाकिस्तानी दौरा विवादित रहा. जी हां पाकिस्तान (Pakistan) में खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला (Gopal Chawla) के साथ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद से देश में बीजेपी (BJP) समेत विपक्षी नेता सिद्धू की जमकर आलोचना कर रहे हैं. हम आपको बता दें कि गोपाल चावला को मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. गोपाल चावला का कई बार आतंकी हाफिज सईद के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया और अखबारों में सामने आ चुकी हैं.

गुरुवार को भारत लौटते समय नवजोत सिंह सिद्धू ने वाघा बॉर्डर पर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर गोपाल चावला कौन हैं? पर साफ इंकार दिया है. सिद्धू ने अपनी सफाई में कहा वहां (पाकिस्तान में) मेरे साथ करीब 5,000-10,000 तस्वीरें खींची गईं. मुझे नहीं पता कि गोपाल चावला कौन है.'

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, 'मैं दोनों पंजाब के दिलों को जोड़ कर आया हूं. गुरु नानक के आशीर्वाद से सबकुछ हो रहा है. हो सकता है बॉर्डर खुल जाएं और दोनों तरफ खुशहाली आ जाए, यही मेरी कोशिश है. परमात्मा ने मुझे इसका सौभाग्य दिया है.' आपको बता दें कि बुधवार को करतारपुर कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिद्धू की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान में इतने लोकप्रिय हैं कि अगर वह यहां चुनाव लड़ें तो जीत जाएंगे.

Share Now

\