Sandeep Naik Resigns From BJP: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, गणेश नाईक के बेटे संदीप ने पार्टी से दिया इस्तीफा, शरद पवार की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता गणेश नाईक के बेटे संदीप नाईक ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

(Photo Credits Twitter)

Sandeep Naik Resigns From BJP: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले  भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता गणेश नाईक के बेटे संदीप नाईक ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि संदीप नाईक जल्द हे  शरद पवार की NCP में शामिल होने के बाद उनकी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.

संदीप नाईक ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी को एक पत्र भेजकर किया है. उन्होंने पत्र में लिखा मैंने भाजपा नवी मुंबई जिला अध्यक्ष पद और पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखरजी बावनकुले को सौंप दिया है. मैं भारतीय जनता पार्टी का मुझ पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

यह भी पढ़े; Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी के 99 उम्मीदवारों का ऐलान, लिस्ट में देखें किसको कहां से मिला टिकट

संदीपनाईक ने बीजेपी से दिया इस्तीफा:

संदीप को बेलापुर सीट से टिकट चाहिए था:

संदीप नाईक के पिता गणेश नाईक बीजेपी के कद्दावर नेता हैं और उन्हें पार्टी ने एरोली से टिकट दिया है. वहीं, संदीप नवी मुंबई के बेलापुर सीट से चुनाव लड़ना चाहतें है, लेकिन पार्टी ने इस सीट से मौजूदा विधायक मंदा म्हात्रे को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया है. जिसे नाराज होकर संदीप नाईक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

फिलहाल मनाने की कोशिश जारी:

हालांकि यह बात भी सामने आई है कि बीजेपी की तरफ से संदीप नाईक को मनाने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि, वह मानते नजर नहीं आ रहे और जल्द ही शरद पवार गुट में शामिल हो सकते हैं.

Share Now

\