PM मोदी गिरफ्तार नहीं होंगे, एनपीए का खुलासा... जानिए क्या है पूरा मामला

एनपीए के प्रवक्ता Luvuyo Mfaku ने बताया कि मुस्लिम लॉयर्स एसोसिएशन ने मोदी को गिरफ्तार करने की मांग की थी. लेकिन उनके द्वारा दिए गए सबूत ठोस और पर्याप्त नहीं है.

पीएम मोदी (Image: PTI/File Photo)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवांडा, युगांडा और साउथ अफ्रीका की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा है. ‘गिरिंका’ योजना के तहत पीएम मोदी ने रवांडा को 200 गायें उपहार के रूप में दिया. रवांडा में भी भारत की तरह ही गाय को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. भारत सरकार के रवांडा को गाय देने की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. बता दें कि जून में कश्‍मीर पर ओएचसीएचआर की एक रिपोर्ट में जम्‍मू कश्‍मीर और पीओके में जारी मानवाधिकार हनन की बात कही गई थी. भारत ने इस रिपोर्ट पर कड़ा ऐतराज जताया था और कहा था कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से राजनीति की भावना से प्रेरित होकर तैयार की गई है.

वही पीएम मोदी की गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. एनपीए ने साफ कर दिया है कि मोदी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा जब वह साउथ अफ्रीका में होंगे.

एनपीए के प्रवक्ता Luvuyo Mfaku ने बताया कि मुस्लिम लॉयर्स एसोसिएशन ने मोदी को गिरफ्तार करने की मांग की थी. लेकिन उनके द्वारा दिए गए सबूत ठोस और पर्याप्त नहीं है.

गौरतलब है कि ओएचसीएचआर ने अपने बयान में कहा है, 'रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित नहीं है' और इस रिपोर्ट को तैयार करने के पीछे दोनों देशों की मदद करना एकमात्र मकसद था.

दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा समेत कई वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) टी. एस. तिरुमूर्ति ने बताया कि 23 से 27 जुलाई तक तीन देशों के अपने दौरे में प्रधानमंत्री सबसे पहले दो दिन की ‘ऐतिहासिक’ यात्रा पर रवांडा जाएंगे. इसके बाद वह 24 जुलाई को युगांडा जाएंगे. यहां से उनका अगला पड़ाव दक्षिण अफ्रीका होगा.

पहली बार युगांडा की संसद को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि अपनी युगांडा यात्रा के दौरान पीएम मोदी युगांडा के राष्ट्रपति योवेई मुसेवेनी से मुलाकात करेंगे. भारत के प्रधानमंत्री पहली बार युगांडा की संसद को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री युगांडा में भारतीय समुदाय के सदस्यों को भी संबोधित करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि रवांडा और युगांडा के दौरे के दौरान रक्षा और कृषि क्षेत्र में सहयोग PM की प्राथमिकता होगी.

गौरतलब है कि मोदी का यह दूसरा अफ्रीका दौरा होगा. इससे पहले वह 2016 में मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या के दौरे पर गए थे.

Share Now

\