गड़करी और फडणवीस के गढ़ नागपुर के जिला परिषद चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा हुआ साफ, शिवसेना ने दी ये प्रतिक्रिया
देवेंद्र देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे (Photo Credit- IANS)

मुंबई: शिवसेना ने नागपुर जिला परिषद(जेडपी)के चुनावी नतीजों को ‘सनसनीखेज और चौंकाने वाला’ करार दिया है. इन चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है. महाराष्ट्र में छह जिला परिषदों - नागपुर, अकोला, वाशिम, धुले, नंदुरबार और पालघर - और पंचायत समितियों के मंगलवार को चुनाव हुए थे और परिणामों की घोषणा बुधवार को की गयी थी. बीजेपी नागपुर जिला परिषद का चुनाव हार गई. यह पार्टी के दिग्गज नेता देवेन्द्र फडणवीस और नितिन गडकरी का गृह जिला है. बीजेपी ने नागपुर जेडपी की 58 सीटों में से सिर्फ 15 सीटें जीतीं, वहीं कांग्रेस ने 30 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि उसकी सहयोगी एनसीपी को 10 सीटें मिली.

सत्तारूढ़ शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय में कहा गया कि धुले को छोड़कर, शेष पांच जिला परिषदों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. संपादकीय में कहा गया कि इन पांच जिलों में कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना और प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन अघाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़े: नागपुर जिला परिषद चुनाव में बीजेपी की हार, नितिन गड़करी के गांव में भी पार्टी हारी

संपादकीय में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गडकरी के गृह क्षेत्र में बीजेपी की हार सनसनीखेज और चौंकाने वाली है और ये नतीजे दिखाते हैं कि ग्रामीण आबादी पार्टी से तंग आ चुकी है. इसमें कहा गया कि कांग्रेस ने नागपुर विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उसने बीजेपी से जिला परिषद का चुनाव जीत लिया है.