
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर (Chittoor) के पूर्व सांसद एन शिव प्रसाद (N Siva Prasad) का शनिवार को निधन हो गया. न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, एन शिव प्रसाद की शनिवार को चेन्नई (Chennai) के अपोलो अस्पताल में मृत्यु हो गई. वह 68 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उल्लेखनीय है कि एन शिव प्रसाद जब सांसद थे तब अक्सर चर्चा में रहते थे. दरअसल, जब वे सांसद थे तब अपने विरोध प्रदर्शन करने के अनोखे अंदाज को लेकर वह कई बार सुर्खियों में रहे.
बताते चलें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एन शिव प्रसाद संसद में कभी नारद तो कभी सुदामा बनकर जाते थे.इसी साल जनवरी महीने में लोकसभा में हंगामे के दौरान एन शिवप्रसाद अपने हाथ में चाबुक लेकर आसन के करीब पहुंच गए और उससे खुद को मारने लगे थे. इस पर तत्कालीन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा था कि यह ठीक नहीं है और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी. यह भी पढ़ें- चुनाव में मिली करारी हार पर बोले TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, कार्यकर्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं.
Tamil Nadu: TDP senior leader & former Chittoor MP N Siva Prasad passed away today at Apollo Hospital in Chennai pic.twitter.com/UhLvbhSLLz
— ANI (@ANI) September 21, 2019
कार्यवाही स्थगित होते ही एन शिवप्रसाद ने सदन में एक ऑडियो प्लेयर ऑन कर दिया था जिससे तेज आवाज में एक दक्षिण भारतीय गाना बजने लगा था. इस ऑडियो प्लेयर को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बंद किया था.
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि संसद में अपने खास पहनावे को लेकर चर्चा में रहे एन शिव प्रसाद ने हिटलर की पोशाक, साईं बाबा की ड्रेस, कभी बांसुरी के साथ कृष्णा तो कभी स्कूली बच्चे का ड्रेस पहनकर भी सुर्खियां बटोरी थी.