Mumbai North West Lok Sabha Election Result 2024: मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से उद्धव गुट के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर की हार हुई है. हालांकि मतों की गिनती में अमोल को चुनाव अधिकारी पहले विजयी घोषित कर दिए थे. लेकिन शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर गिनती में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए फिर से वोटिंग की गिनती की मांग की. जिस मांग के बाद पहले ईवीएम की गिनती की गई, फिर पोस्टल बैलेट गिने जाने लगे. रीकाउंटिंग में रवींद्र वायकर महज 48 वोट से चुनाव जीतने में सफल रहे. उद्धव गुट के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर ने उन्हें एक साजिश के तहत चुनाव हारने का आरोप लगाया है.
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से जहां शिंदे गुट के उम्मीदवार रविंद्र वायकर को 452644 मिले. वहीं उद्धव गुट के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 452596 मिले. जिससे रविंद्र वायकर के सामने अमोल कीर्तिकर को महज 48 सीटों से विजय घोषित कर दिया गया. यह भी पढ़े: PM Modi Election Results Speech: चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी की 5 बड़ी बातें, जानें तीसरे कार्यकाल को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री
रविंद्र वायकर महज 48 वोट से चुनाव जीते:
वर्त्तमान में रविंद्र वायकर शिंदे गुट से जोगेश्वरी विधानसभा से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव से चंद दिन पहले वायकर उद्धव गुट से शिंदे गुट में शामिल हुए थे. शिंदे गुट में शामिल होने पर शिवसेना ने उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा और महज 48 वोट से वायकर इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे.