West Bengal: मुकुल रॉय की घर वापसी? TMC में शामिल होने को लेकर आज हो सकती है सीएम ममता से मुलाकात
मुकुल रॉय शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से पार्टी मुख्यालय में मिल सकते हैं. आज की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकुल रॉय टीएमसी में लौट सकते हैं. इस बैठक में अभिषेक बनर्जी के शामिल होने का अनुमान भी है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार मुकुल रॉय (Mukul Roy) बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) में वापसी कर सकते हैं. खबर है कि मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ टीएमसी में वापसी कर सकते हैं. मुकुल रॉय शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से पार्टी मुख्यालय में मिल सकते हैं. आज की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकुल रॉय टीएमसी में लौट सकते हैं. इस बैठक में अभिषेक बनर्जी के शामिल होने का अनुमान भी है. पश्चिम बंगाल: TMC छोड़ BJP में शामिल हुए कई नेता चुनाव बाद करना चाहते हैं घर वापसी, सीएम ममता बनर्जी लेंगी फैसला- रिपोर्ट.
इससे पहले टीएमसी नेता और सांसद सौगत रॉय ने भी मुकुल रॉय के पार्टी में आने के संकेत दिए थे. सौगत रॉय ने कहा था कि ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अभिषेक बनर्जी के संपर्क में हैं और वापस आना चाहते हैं, मुझे लगता है कि पार्टी छोड़कर लौटने वालों को दो कैटिगरीज में बांटा जा सकता है, ये हैं- सॉफ्टलाइनर और हार्डलाइनर.'
बीजेपी छोड़ सकते हैं मुकुल रॉय
कहा जा रहा है कि बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को मिली बड़ी जीत के बाद टीएमसी के कई पुराने नेता टीएमसी में वापस आना चाहते हैं. इसमें मुकुल रॉय का नाम भी शामिल था. रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी में मुकुल रॉय से ज्यादा बड़ा कद शुभेंदु अधिकारी का है. यही वजह है कि रॉय अब अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौटना चाहते हैं.
अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल की राजनीति में कितना बदलाव होता है. चुनाव में हार के बाद बीजेपी को और किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है.