MPBSE MP Board 10th and 12th result 2019: मध्य प्रदेश के सभी 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार है. छात्रों और परिजनों को बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 15 मई 2019 को दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा. बोर्ड सचिव अजय गंगवार ने कहा कि, "10वीं और 12वीं परीक्षा दोनों के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे."
उन्होंने बताया कि, "15 मई 2019 को मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं के परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे." छात्र अपना रिजल्ट मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल 21 लाख छात्रों ने मार्च में आयोजित होने वाली परीक्षा का हिस्सा लिया था. कक्षा 12 की परीक्षा में लगभग 7.69 लाख छात्र थे, जबकि कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 11.48 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था. दसवीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी और बारहवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी.
वहीं साल 2018 की तरह इस साल भी एमपी बोर्ड ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए कई उपाय किए थे. परीक्षा केंद्रों के सभी पर्यवेक्षकों को बताया गया था कि यदि किसी परीक्षार्थी को धोखाधड़ी करते पकड़ा जाता है, तो उन्हें तुरंत एक आपराधिक अपराध के लिए तीन साल तक की कैद और 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.