मध्यप्रदेश: सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया सरकार अस्थिर करने का आरोप, कहा- कांग्रेस के 5 विधायकों को दिया गया ऑफर

एमपी सीएम ने कहा कि बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहती है और इसके लिए राज्य में बीजेपी नेता ऑपरेशन लोटस चलाने का प्रयास कर रहे हैं.

सीएम कमलनाथ (Photo: PTI)

कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश में भी बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने के आरोप कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहें हैं. एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) लोग उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में 'ऑपरेशन लोटस'(Operation Lotus) चलाने का प्रयास कर रही है. एमपी सीएम ने कहा कि बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहती है. 'इंडिया टुडे' के अनुसार कांग्रेस के पांच विधायकों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया है कि बीजेपी ने उनसे संपर्क साधा है और उन्हें तोड़ने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है ताकि कांग्रेस सरकार को संकट में डाला जा सके.

'इंडिया टुडे' की खबर के अनुसार सीएम कमलनाथ ने कहा, 'बीजेपी उनके विधायकों को सरकार गिराने के लिए अलग-अलग प्रलोभन दे रही है. इस कड़ी में बीजेपी ने कांग्रेस के 5 विधायकों से संपर्क भी साधा. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेसी विधायकों को प्रलोभन देकर उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि उनकी सरकार को गिराया जा सके. कमलनाथ ने कहा, बीजेपी ने हमारे विधायकों को साधने के लिए हर संभव प्रयास किया है. कांग्रेस विधायकों ने मुझे बताया कि उन्हें पैसों का प्रलोभन भी दिया गया था. यह भी पढ़ें- बसपा विधायक की कांग्रेस को चेतावनी, कहा- कमलनाथ सरकार का हाल कर्नाटक जैसा न हो जाए

सीएम कमलनाथ इस दौरान अपनी सरकार के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के पांच विधायक कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. इसके लिए इन विधायकों ने मुझसे संपर्क भी किया. सीएम ने कहा कि बीजेपी विधायकों का कहना है कि उन्हें बीजेपी पार्टी में अपना कोई भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है. कमलनाथ ने कहा कि यदि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने का प्रयास करती है तो वह भी वही करेंगे.

Share Now

\