मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: दिग्विजय सिंह ने भरा जीत का दम, कहा- कांग्रेस जीतेगी इतनी सीट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 132 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया.....

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह( Photo Credit-PTI)

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 132 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया. बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में रिकार्ड 75 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2013 की तुलना में मतदान प्रतिशत में दो प्रतिशत का इजाफा हुआ. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 132 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और 15 साल बाद राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देंगे.’’

यह भी पढ़ें:  राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: जोधपुर संभाग में कांग्रेस और बीजेपी के लिए सिरदर्द बने बागी

उन्होंने कहा, ‘‘ 2013 के विधानसभा चुनाव में करीब तीन प्रतिशत जाली मतदाता थे. इस दफा विधानसभा चुनाव से पहले हमने मतदाता सूची से इनकी लगभग छटनी करवा दी. ’’ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बार चुनाव जीतने के लिए दिलो-जान लगा दिया.

Share Now

\